Spread the love


अतर्रा। शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने तीन घरों को चपेट में ले लिया। देर रात हुई घटना में सो रहे एक परिवार के सदस्य धुएं से नींद खुलने से बाल-बाल बच गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तीनों घरों की दो लाख की नकदी समेत काफी सामान जल चुका था।

तहसील क्षेत्र के ग्राम दुरई माफी में शनिवार देर रात रामचंद्र के कच्चे घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। घर में धुआं भरने से नींद खुल गई, इससे आनन-फानन बाहर निकल कर जान बचाई। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक लपटों ने पड़ोसी हरिश्चंद्र और लवलेश के घरों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग बुझाई गई तीनों की गृहस्थी में काफी नुकसान हो चुका था। पीड़ित रामचंद्र, हरिश्चंद्र, लवलेश ने बताया आग से दो लाख नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है। पूरा मकान जल जाने से खुले आसमान के नीचे बच्चों के साथ सोना पड़ेगा। आग ने पूरे वर्ष भर का राशन भी नष्ट कर दिया है। पीड़ितों ने एसडीएम विकास यादव से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम ने मौके पर राजस्व कर्मियों को भेजकर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *