झांसी। रविवार की सुबह कानपुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक फाइनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई। जबकि, दोस्त समेत परिवार के छह सदस्य घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। हादसा कार में ट्रक की टक्कर लगने से हुआ।
थाना कोतवाली इलाके के मुहल्ला चंद्रशेखर आजाद निवासी मोहम्मद जुवैद (34) एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को उनके ममेरे भाई की शादी थी। बरात खुशीपुरा से मोंठ गई हुई थी। वह शादी में शामिल होने के लिए कार से परिवार के साथ मोंठ गए थे। रविवार की सुबह वह लौट रहे थे, तभी कानपुर हाईवे पर ओवरटेक करते समय एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में जुवैद की मौत हो गई। जबकि, उनकी मां शाहीदा, छोटा भाई जुबैर, जुबैर की पत्नी निशा, दोस्त अजहर और नौ साल की भतीजी समीना व पांच साल की शिफा घायल हो गईं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
छह माह का है छोटा बेटा
मृतक मोहम्मद जुवैद के दो बेटे पांच साल का मोहम्मद सिफान और छह माह का मोहम्मद साद है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सायमा समेत अन्य परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है। शादी की खुशियां भी मातम में बदली हुई हैं।