थाने में हंगामा…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर पंचायत राजापुर से भाजपा प्रत्यशी के समर्थन में वोट की अपील कर रहे पूर्व विधायक आनंद शुक्ला के बिगड़े बोल से माहौल गर्मा गया है। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला ने निर्दली प्रत्याशी मनोज द्विवेदी के चुनाव चिन्ह गदा को लेकर एक विवादित बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हर गदाधारी बजरंग बली नही होता, हर गदा धारी सुग्रीव और भीम नही होते कुछ गदाधारी दुर्योधन भी होते हैं। ऐसे गदाधारी का वध कर देना चाहिए। चाहे जैसे भी हो नैतिक रूप से या अनैतिक रूप से। राजापुर नगर पंचायत के चिल्ली राकस गांव मे जन चौपाल का आयोजन हुआ था ।
राजापुर नगर निकाय चुनाव का माहौल हुआ गर्म
निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मनोज द्विवेदी ने पूर्व विधायक आनंद शुक्ला से बताया अपनी जान को ख़तरा बताया है। राजापुर कोतवाली में तहरीर दी गई है। , प्रत्याशी ने कहा कि मुझ पर और मेरे पति पर हमला हो सकता है। हमारी जान को ख़तरा।
देर रात में निर्दलीय प्रत्याशी के पति को पुलिस ने थाने पर बैठाया
इससे नाराज निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने रात को कस्बे में जुलूस निकालकर भाजपा के पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाने के सामने प्रदर्शन किया। लगभग 2 घंटे बाद प्रदर्शनकारियों के दबाव के चलते पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी के पति को छोड़ दिया।