बांदा। सबमर्सिबल का हैंडपंप खोलकर लोहे की पाइप डाल रहे दो मजदूर घर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे को भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बरेदी का पुरवा निवासी राकेश वर्मा (28) व देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी कमलेश कुमार (40) सबमर्सिबल बनाने का काम करते हैं। गुुरुवार को वह दोनों शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी बाईपास यादव के ढाबा के पास एक मकान में सबमर्सिबल बनाने गए थे।
हैंडपंप खोलकर लोहे की पाइप डाल रहे थे। पाइप को ऊंचाई में उठाने पर मकान के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से पाइप छू गई। इससे दोनों मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए। वहां मौजूद अन्य मजदूर व मकान मालिक उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए। यहां डॉक्टर ने राकेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया। कमलेश कुमार को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।