ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर मंडी में मतपेटी जमा करने के दौरान मोहल्ला रामनगर में स्थित मतदान केंद्र पर तैनात मतदान कार्मिक को हार्टअटैक पड़ गया। जिस पर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मतदान के दौरान दो मतदान कार्मिक बेहोश हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम मिर्चवारा निवासी सरमन लाल रैकवार (50) पुत्र करनजू जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत विकास खंड बार में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। बृहस्पतिवार को उसकी मतदान के लिए ड्यूटी शहर के मोहल्ला रामनगर स्थित शांति निकेतन स्कूल में लगाई गई थी। मतदान होने के बाद देर शाम को वह मतपेटियां जमा करने के लिए अमरपुर मंडी पहुंचा। इस दौरान उसकी अचानक हालत बिगड़ गई औरउल्टियां होने लगीं। वह कुछ ही देर में अचेत होकर गिर पड़ा। इस पर डीपीआरओ नवीन मिश्रा मौके पर पहुंच गए और ड्यूटी में लगे वहां मौजूद उसके भतीजे भागीरथ को बुलवाकर सरमनलाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत सरमनलाल को मृत घोषित कर दिया। डीपीआरओ नवीन मिश्रा ने बताया कि मतदान कार्मिक की मतपेटी जमा करने के दौरान हालत बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद की जो भी प्रक्रिया है। वह जल्द ही पूरी की जाएगी।
उधर, पाली में जिला परिषद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ संख्या एक पर तैनात मतदान अधिकारी द्वितीय स्नेहल जैन (39) पत्नी राजीव जैन को चक्कर आ गया। वे बेहोश हो गईं। अन्य कार्मिकों ने तत्काल उन्हें संभाला और स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं शहर में मतदान केंद्र प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय चौबयाना-एक में तैनात मतदान अधिकारी तृतीय राजीव को मिर्गी का दौरा पड़ा। जिसे पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। इसके साथ उसके परिजनों को सूचना दी गई। इस दौरान मतदान प्रभावित नहीं हुआ।