Spread the love


झांसी। पोलिंग के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों में फर्जी मतदान को लेकर उम्मीदवार आपस में भिड़ गए। वार्ड नंबर 30 के ऋषिकुंज प्राथमिक विद्यालय, उन्नाव गेट बाहर स्थित गणेशी बाई जूनियर हाईस्कूल, वार्ड संख्या 56 में लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज एवं तालपुरा के वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज में सबसे ज्यादा बवाल हुआ। यहां बवाल न थमने पर बाहर से पुलिस बल बुलाना पड़ा। हंगामा करने वालों को पुलिस ने लाठियां पटककर मतदान केंद्र से दूर खदेड़ा। मतदान केंद्रों के आसपास हंगामा करने वाले 100 से अधिक लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई हालांकि मतदान के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

वार्ड संख्या 30 अलीगोल प्रथम के बाहर उन्नाव गेट स्थित गणेशी बाई जूनियर हाईस्कूल केंद्र में दोपहर करीब बारह बजे भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी यादव के पक्ष में फर्जी मतदान कराने के आरोप में दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों ने हंगामा शुरू कर दिया। ऋषिकुंज विद्यालय स्थित केंद्र में भी फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा होने लगा। विपक्षी उम्मीदवारों का आरोप था कि भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी के पक्ष मेें फर्जी पहचान पत्र बनाकर मतदान कराया जा रहा है। ऋषिकुल केंद्र के अंदर राजकुमारी समर्थक मुकेश का विपक्षी उम्मीदवार राधा कुशवाहा समर्थकों समेत अन्य से तीखी झड़प हो गई। पुलिस बल ने दोनों को अलग कराया लेकिन, मतदान केंद्र से बाहर निकलते ही दोनों गुट फिर भिड़ गए। हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी राजेश राय भारी पुलिस बल संग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाठियां पटक कर हंगामा करने वालों को मतदान केंद्र से दूर खदेड़ा। मतदान केंद्र के पास स्थित प्रत्याशी राजकुमारी के घर में सैकड़ों लोग जमा थे। इनको भी सीओ ने पुलिस बल के साथ बाहर खदेड़ दिया।

इसी तरह वार्ड संख्या 56 टैरिया नरसिंह राव में भी फर्जी मतदान को लेकर निवर्तमान पार्षद अनिल सोनी और भाजपा उम्मीदवार अरविंद झा के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस के पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। यहां दोपहर करीब एक बजे लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज मतदान केंद्र में फर्जी मतदान की शिकायत मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी अनिल बूथ में पहुंचे लेकिन, पुलिस ने उनको बाहर से लौटा दिया। अनिल ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। उनकी बहन हिना भी वहां आ पहुंचीं। हिना का आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार ने उनको धक्का देकर उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद बड़ी संख्या में अनिल समर्थक एवं उनके परिजन वहां जुट गए। उन लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नारेबाजी शुरू हो गई। इससे मतदान केंद्र के आसपास की स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। थोड़ी देर में ही कोतवाल संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों को खदेड़ने पर स्थिति शांत हुई। तालपुरा के वीरांगना झलकारी बाई इंटर कॉलेज में भी फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ। यहां भी पुलिस बल ने लाठियां पटककर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। फर्जी मतदान की कोशिश करने के आरोप में पांच लोगों को भी पुलिस पकड़कर थाने ले गई। इसी तरह वार्ड संख्या 5 ईसाईटोला प्रथम, वार्ड संख्या 60 लक्ष्मणगंज, वार्ड संख्या 54 बाहर ओरछा गेट प्रथम, वार्ड संख्या 3 भट्टागांव, वार्ड संख्या 23 सिमराहा समेत अन्य वार्ड में फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर भाजपा एवं विपक्षी उम्मीदवार आपस में कई बार भिड़े। पुलिस को इन जगहों पर पहुंचकर मामले को शांत कराना पड़ा। पुलिस इस दौरान करीब सौ से अधिक लोगों को लेकर थाने पहुंची लेकिन, देर-शाम इन लोगों को छोड़ दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *