झांसी। कलक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में गुरुवार को दिन भर फोन घनघनाते रहे। किसी ने वोटर लिस्ट में नाम न होने की शिकायत की तो किसी ने प्रत्याशी पर धमकाने का आरोप लगाया। शिकायत आते ही जानकारी अफसरों को देकर समस्या का निस्तारण कराया गया। शाम छह बजे तक 31 शिकायतें कंट्रोल रूम पहुंचीं।
वार्ड-31 के एक युवक ने कंट्रोल रूम में फोन करके शिकायत की कि एक निर्दलीय प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए लोगों का धमका रहा है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। वार्ड-39 के राहुल तिवारी ने कंट्रोल रूम में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की शिकायत की। सीडीओ ने समस्या का निस्तारण कराया। कुछ लोगों ने मारपीट और फर्जी मतदान की शिकायत भी की। इनके अलावा, 20 से ज्यादा शिकायतें वोटर लिस्ट में नाम न होने की पहुंचीं। कुछ लोगों ने ईवीएम खराब होने की भी शिकायत कीं।