झांसी। महानगर के वार्ड नंबर 39 में बनाए गए मतदान केंद्र के एक बूथ पर वोटिंग के दरम्यान किसी ने ईवीएम मशीन में फेविक्विक डाल दिया, जिससे मशीन ने काम करना बंद कर दिया। 40 मिनट तक यहां मतदान ठप पड़ा रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ईवीएम बदलकर मतदान शुरू कराया। इसके अलावा भी कई बूथों पर ईवीएम ने धोखा दिया। इससे मतदाताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी। कई मतदाता तो वोट डाले बगैर ही लौट गए।
जिले के 13 नगर निकायों में से सिर्फ नगर निगम में ईवीएम मशीन से मतदान हुआ। महानगर के 373 मतदेय स्थलों पर महापौर व पार्षद पद के लिए दो-दो ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। वार्ड नंबर 39 के मतदान केंद्र दतिया गेट बाहर सरस्वती शिशु मंदिर में एक बूथ पर दोपहर में तकरीबन दो बजे किसी ने महापौर पद की ईवीएम मशीन में फेविक्विक डाल दिया। इससे ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया। पोलिंग पार्टी की ओर से इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बूथ पर पहुंचकर ईवीएम बदलवाई। इससे तकरीबन 40 मिनट तक मतदान प्रक्रिया ठप पड़ी रही।
इसके अलावा मतदान केंद्र अंबेडकर स्कूल खैरा के बूथ संख्या 88 में भी ईवीएम में खराबी आ गई थी, जिससे उसे बदलना पड़ा। इससे तकरीबन 45 मिनट तक मतदान बाधित बना रहा। इसके अलावा बूथ संख्या 181 में भी ईवीएम बदली गई। यहां 50 मिनट तक मतदान की प्रक्रिया बाधित बनी रही। इसके अलावा क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 342 की ईवीएम भी सुबह दस बजे धोखा दे गई थी। यहां व्यवस्था दुरुस्त होने में एक घंटा लग गया। मतदान केंद्र लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के 217 व 359 में भी ईवीएम बीच चुनाव में दगा देगी, जिन्हें दुरुस्त किया गया। इससे मतदान प्रक्रिया लगभग पौन घंटे तक बाधित बनी रही। ईवीएम मशीनों में आई खराब की वजह से मतदाताओं को वोट डालने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कई मतदाता तो बगैर वोट डाले ही वापस लौट गए।