फोटो – 29 मृतक शिवकुमार का फाइल फोटो। संवाद
फोटो – 30 घर के बाहर मौजूद बच्चे व महिलाएं। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कदौरा। मानसिक बीमार व्यक्ति ने बुधवार को घर के कमरे में बल्ली के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब उसके बच्चों ने शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माता-पिता की मौत से बच्चे अनाथ हो गए हैं।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला बम्हौरी निवासी शिवकुमार (47) ने बुधवार को कच्चे घर के कमरे में लगी बल्ली से रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था, उसकी पत्नी ने चार वर्ष पहले फंदा बनाकर जान दे दी थी। तभी से वह ज्यादा परेशान रहता था।
मां के बाद सिर से पिता का साया भी उठ जाने से पुत्री विपाषा, स्नेहा पुत्र योगेश व प्रवेश बेहाल हैं। पिता की मौत से बच्चे अनाथ हो गए हैं। थानाध्यक्ष योगेश पाठक का कहना है कि युवक मानसिक बीमार था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।