ललितपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली का 29वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के गांधीनगर में 11 मई से शुरू होगा। तीन दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अधिवेशन में जनपद से करीब दो सौ शिक्षक-शिक्षकाएं भाग लेंगे।
शुक्रवार को आयोजित उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए नौ से 15 मई तक विशेष अवकाश प्रदान किया गया है। महामंत्री शकुंतला कुशवाहा ने बताया कि गुजरात के गांधीनगर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में जनपद के लगभग 200 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे।
राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्धाटन करने के बाद प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रधानमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग को भी रखेंगे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येंद्र जैन, ब्लॉक अध्यक्ष विरधा विनय ताम्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष महरौनी रामसेवक निरंजन, ब्लॉक अध्यक्ष मडावरा राजीव गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष बार बृजेश चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष तालबेहट राममिलन मौजूद रहे।