अतर्रा। नानी के घर आई बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई कि नहाते समय पैर फिसल जाने से गहरे पानी में समा गई। बालिका पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। गर्मी की छुट्टियां होने पर वह मां के साथ ननिहाल आई थी।
बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव निवासी रूबी (10) प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। गर्मी की छुट्टी होने पर वह मां सतभामा के साथ अपने ननिहाल अतर्रा थाना क्षेत्र के गुमाई गांव आई थी। शनिवार को सुबह वह तालाब में नहाने जाने की बात कहकर घर से निकल गई थी। देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की। घाट में कपड़े मिले। तालाब में डूबने की आशंका पर पानी में उसकी खोजबीन की, कुछ देर बाद वह मिल गई। उसे लेकर अतर्रा सीएचसी आए। यहां तैनात डॉ. अरविंद ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। घरवालों के मुताबिक घटना के वक्त तालाब के घाट पर कोई नहीं था। इससे डूबने से मौत हो गई।
मजदूरी पेशा पिता संतोष ने बताया कि रूबी पांच बहनों व एक भाई में दूसरे नंबर की थी। 10 दिन पूर्व छुट्टी होने पर वह अपनी मां के साथ ननिहाल चली गई थी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। लाड़ली बेटी की मौत से मां सतभामा बेसुध है। पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव वापस गांव ले गए। पुलिस का कहना है कि जांच कराएंगे। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जाएगी।