संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Wed, 19 Jul 2023 01:25 AM IST
बेटे की हालत गंभीर, चारों के खिलाफ मामला दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। कोतवाली अंतर्गत ग्राम सेरवासकलां में चार युवकों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में सेरवासकलां निवासी सुनील रैकवार पुत्र रामचरन ने अवगत कराया कि मंगलवार को वह अपने दरवाजे के सामने खड़ा था। तभी विपक्षी गौरव ठाकुर, रज्जू, जीतू व राहुल राजा पुत्रगण पुत्र राजाभैया निवासी आए और मुझसे एवं मेरे 17 वर्षीय पुत्र अंकित से मारपीट की। उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस ने चारों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं दोनों घायलों को सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां सुनील की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।