बांदा। घर के अंदर कमरे में एलआईसी एजेंट ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसके छोटे पुत्र ने कमरे में देखा तो उसका शव लटका पाया। परिजन कारण नहीं बता पा रहे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मढि़या नाका निवासी रामऔतार (52) ने शुक्रवार को दोपहर अपने घर में कमरे के अंदर पंखे के छल्ले से अपनी लुंगी से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के कुछ देर बाद उसके छोटे पुत्र सत्यनारायण ने देखा तो परिजनों को जानकारी हो सकी।
बड़े पुत्र रामनारायण ने बताया कि पिता एलआईसी एजेंट थे। उन्होंने किस वजह से फंदा लगाकर जान दी है उसे नहीं पता। उसने बताया कि मां सुनीता की वर्ष 2009 में जहर खाने से मौत हो चुकी है। बड़े भाई शिवदास की अप्रैल 2023 में रेलवे स्टेशन के पास लगे बिजली पोल के करंट से मौत हो गई थी। घर में सिर्फ वह दो भाई बचे हैं। घटना के संबंध में शहर कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजन वजह नहीं बता पा रहे हैं।