संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Tue, 21 Nov 2023 12:30 AM IST
बबेरू। बढ़ रही बीमारियों के बीच सोमवार को जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने बबेरू कस्बे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर उनका पारा चढ़ गई। मौके पर मौजूद ईओ व तहसीलदार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा इन स्थानों पर गंदगी मिली तो कार्रवाई तय है। वहीं इस दौरान सभासदों ने भी अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं।
सोमवार को डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल बबेरू कस्बे पहुंची। निरीक्षण के दौरान तिंदवारी रोड में नहर की सफाई सही न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे नए भवन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट परिसर का निरीक्षण किया। फिर उन्होंने तहसील परिसर स्थिति शौचालय को देखा। जहां पर गंदगी मिलने पर उन्होंने तहसीलदार संतोष कुमार और ईओ रामबरन को फटकार लगाई। कहा कि कस्बा आपका घर है। अगर दोबारा गंदगी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने दंगल मैदान का निरीक्षण किया। जहां पर नगर पंचायतकी ओर से बनाए गए एमआरएफ सेंटर पहुंचे और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। वहीं, उन्होंने एक बगिया का निरीक्षण कर वहां पर लगे पौधों के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव, तहसीलदार संतोष कुमार, ईओ रामबरन, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ,कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव व लेखपाल सहित लोग मौजूद रहे