संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Mon, 20 Nov 2023 10:47 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। सर्दियों ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में कोहरा भी शुरू हो जाएगा, लेकिन रोडवेज बसों में अब तक फॉग लाइटें नहीं लगी हैं। साथ ही अधिकांश बसों में रेडियम टेप भी नहीं लगे हैं।
झांसी डिपो में 120 बसें हैं। इनमें पचास फीसदी से ज्यादा बसें रात में चलाई जाती हैं। अब धीरे-धीरे कोहरे की दस्तक शुरू होने वाली है, लेकिन रोडवेज बसों में लाइटें नहीं लगी हैं। हकीकत ये है कि 40 प्रतिशत से ज्यादा बसों में फॉग लाइट नहीं हैं। बैक लाइट, इंडिकेटर भी ठीक हालत में नहीं हैं। कई बसों के शीशे भी टूट गए हैं या फिर चटक गए हैं। ऐसे में हादसों की आशंका के साथ ही यात्रियों को ठिठुरना पड़ रहा है। एसएम संतोष कुमार के मुताबिक प्रथम चरण में रात में जाने वाली बसों में ऑल वेदर बल्ब लगाए जा रहे हैं। दो सप्ताह में सभी बसों में सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए जाएंगे।