अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दोस्त की बरात में शामिल होने जा रहे युवक को बेकाबू ट्रक ने रक्सा के सिकंदरा बार्डर के पास रौंद डाला। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
दतिया के साहनी मोहल्ला निवासी अजहर (29) पुत्र रईस के दोस्त की सोमवार को बरात थी। इसमें अजहर भी अपने दूसरे दोस्तों के साथ शामिल होने के लिए निकला था। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह सब एक कार में सवार होकर जा रहे थे। सिकंदरा बॉर्डर के पास कुछ देर के लिए उन लोगों ने कार रोकी। सभी कार से उतरकर सड़क के किनारे खड़े हो गए। इसी दौरान बाएं हाथ की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आया। ट्रक देखकर दूसरे लोग किनारे हट गए जबकि अजहर किनारे नहीं हट सका। ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेकर रौंद डाला। हादसे में अजहर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस घायल अजहर को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां तड़के उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर लगने पर परिजन भी रोते-बिखलते यहां पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।