फर्रुखाबाद। जिला औषधि निरीक्षक ने मंगलवार को खुदागंज स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।
वहां फार्मासिस्ट न मिलने पर तीन दवाओं के नमूने लिए। छापे की भनक लगते ही चार मेडिकल स्टोरों में ताले लगाकर संचालक भाग गए। उन्हें नोटिस जारी की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय कमालगंज क्षेत्र के गांव खुदागंज पहुंचे। थाने के पास स्थित अभिनय मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर तीन दवाओं के नमूने भरे। मौके पर न तो फार्मासिस्ट काम करता मिला और न ही संचालक ने दवा बिक्री के अभिलेख दिखाए।
मेडिकल स्टोर पर अन्य कमियां भी पाई गईं। औषधि निरीक्षक के छापे की जानकारी मिलते ही अन्य चार मेडिकल स्टोरों के शटर गिराकर ताले जड़ दिए गए। इससे उनकी जांच नहीं हो सकी।
इसके बाद वह कमालगंज स्थित शाहीन मेडिकल स्टोर पहुंचे। वहां दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए। अपना केमिस्ट मेडिकल स्टोर पर भी निरीक्षण कर एक दवा का नमूना लिया। औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि सभी 6 नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। मेडिकल स्टोर बंद मिलने और कमियों के संबंध में संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।