chitrakoot road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजममार्ग के रैपुरा थाना अंतर्गत बगरेही मोड़ पर आमने सामने से बांदा डिपो की रोडवेज बस जनरथ व बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। इसमें बोलेरो सवार सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में बोलेरो चालक व उसके पुत्र पुत्री व बहन शामिल हैं। चार अन्य घायल हुए।
बस सवार नौ यात्री की चुटहिल हुए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी से बोलेरो को बस के अगले हिस्से में घुसने पर बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही डीएम एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में चार को प्रयागराज रेफर किया गया है, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी है।
बोलेरो सवार कमासिन बांदा निवासी घायल अरविंद ने बताया कि प्रयागराज में संगम स्नान के बाद बोलेरो से चित्रकूट लौट रहे थे। मंगलवार की सुबह चित्रकूट से अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार से आ रही जनरथ बस जैसे ही हाइवे के बगरेही मोड़ पर पहुंची तो उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा।