संवाद न्यूज एजेंसी, बांदा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:15 AM IST
बांदा। दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान कानपुर व प्रयागराज में मौत हो गई। एक हादसा बबेरू कोतवाली क्षेत्र में तो दूसरा हादसा शहर कोतवाली में हुआ था। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी चुनकी (50) बीती 18 नवंबर को बाइक की टक्कर से घायल हो गई थी। प्रयागराज में इलाज के दौरान सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के दुबरी गांव निवासी बाइक सवार मनीष (25) नौ नवंबर को सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए थे। कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मंगलवार को सुबह मौत हो गई।