संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। न्यायालय के आदेश पर महरौनी पुलिस ने करंट लगाकर हत्या करने व सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। थाना महरौनी अंतर्गत ग्राम सिलावन निवासी भजन लाल पुत्र हजारी ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि गांव के ही रामचरन पुत्र बंशी से भूमि विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। 9 अक्तूबर को गांव में उसका रामचरन से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। इस बात से नाराज विपक्षी रामचरन, उसका पुत्र सूके, रामदीप, बलराम, धीरज, केहर पुत्र सूके, नीरज पुत्र रामदीन व पुष्पेंद्र पुत्र बलराम एवं ग्राम रजौरा निवासी मोहन पुत्र करन उसके घर जा पहुंचे और उसके पुत्र सुकलाल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पत्र में आरोप लगाया कि दस अक्तूबर को सुकपाल अपने घर आ रहा था, तो सभी ने उसका रास्ता रोक लिया और घातक हथियारों से हमला कर दिया। वह उसके पुत्र को मारपीट करते हुए खेत में ले गए, जहां उन्होंने करंट लगाकर उसकी हत्या कर चले गए। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होते देख पीड़ित न्यायालय की शरण लेनी पड़ी, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।