संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:26 AM IST
मानिकपुर(चित्रकूट)। अज्ञात चोरों ने सहकारी समिति रूकमा खुर्द का ताला तोड़कर खाद बिक्री के 1.70 लाख रुपये चोरी हो गए। मंगलवार की सुबह समिति पहुंचे सचिव ने अल्मारी खुली देखी तो शक हुआ। लॉकर से रुपये चोरी होने की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है।
तहसील के बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रूकमा खुर्द के सचिव विजय बाबू पांडेय ने मंगलवार को बहिलपुरवा थाने में समिति में हुई चोरी की तहरीर दी है। बताया कि 27 नवंबर को उर्वरक बिक्री का रुपया वह कार्यालय की अलमारी में रखकर चले गए थे।
मंगलवार को सबेरे जब वह समिति कार्यालय पहुंचे तो बाहर का ताला गायब था और अलमारी टूटी थी। चोरों ने नकदी पार कर दी थी।
इस संबंध में बहिलपुरवा थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। जिसकी गहनता से जांच करते हुए प्रकरण का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में ही पांच लाख रुपये और रखे थे लेकिन चोर इस धनराशि को नहीं ले गए, बल्कि उर्वरक बिक्री के रुपये चोरी होने की बात कही जा रही है। इसकी जांच की जा रही है।