सिरसाकलार। अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए किसान ने खेत के चारों ओर तार लगा दिया। इसमें दौड़ाए करंट से तीन गोवंशों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराकर दफन करा दिया।
थाना क्षेत्र के लोहई दिवरा गांव निवासी संत शिरोमणि ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि गांव के ही किसान रवि सिंह ने खेत में मटर की फसल बोई है। उसने मंदिर की ओर जाने वाली बिजली लाइन से कटिया डालकर खेतों में करंट दौड़ा दिया। सोमवार की रात तीन अन्ना मवेशी करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि मामला दर्जकर जांच की जा रही है।