ललितपुर। नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को शहर में अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने सड़कों के किनारे लगे छोटे बड़े होर्डिंग के खंभों को जेसीबी से हटाना शुरू कर दिया इसी दौरान वर्णी चौराहा व स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल के सामने एक जनप्रतिनिधि के होर्डिंग आड़े आने पर अधिशासी अधिकारी निहाल चंद्र ने 48 घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि यदि दो दिन में होर्डिंग न हटाया तो उसे जेसीबी से हटवा दिया जाएगा। पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई से फ्लैक्स कारोबारियों में खलबली मच गई। उनका कहना था कि पालिका प्रशासन स्थान निर्धारित कर दे तो वह उसी के अनुसार होर्डिंग लगवाएंगे।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने दोपहर करीब 12 बजे घंटाघर स्थित कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग हटाना शुरु किया। टीम के होर्डिंग हटाते देख कई दुकानदारों में खलबली मच गई। नुकसान से बचाव के लिए कुछ ने दुकानों के बाहर लगे हाेर्डिंग खुद हटाना शुरु कर दिए। जिसके बाद टीम ने घंटाघर से गेंदालाल पेट्रोल पंप पहुंची, जहां पर जेसीबी मशीन से होर्डिंग के खंभे हटाए गए। जेसीबी द्वारा खंभा हटाए जाने से कई क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कुछ ठेकेदारों ने मजदूर लगाकर हटाना शुरु कर दिए। टीम को देखकर दुकानों के बाहर लगे होर्डिंग स्वयं ही हटाना शुरु कर दिए। इसके बाद टीम ने जेसीबी से होर्डिंग व खंभों को हटाया। इस दौरान कई लोग अपने होर्डिंगों को उठाना शुरु कर दिया। इस दौरान पेट्रोलपंप के सामने एक स्टैंड पर जनप्रतिनिधि का होर्डिंग देख ईओ ने उसे रुकवाते हुए कहा कि उन्हें होर्डिंग हटवाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है यदि दो दिन में होर्डिंग न हटा तो उसे जेसीबी से हटवा दिया जाएगा। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी राजेंद्र, नजूल लिपिक दीपेंद्र, संजू कप्तान, रमाकांत तिवारी आदि अन्य स्टॉफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
होर्डिंग के हटते ही सड़कों पर हुई जगह
सड़क किनारे होर्डिंग हटते ही फुटपाथ खाली नजर आ रहे थे इससे सड़कों पर काफी जगह नजर आने लगी। अतिक्रमण के चलते कई स्थानों पर आए दिन जाम लगता है। संभावना है कि होर्डिंग हटने के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
नगर पालिका में सभी होर्डिंग को हटाया जाएगा। जनप्रतिनिधि का होर्डिंग दो दिन में हटवाने को कहा गया है किसी भी होर्डिंग को छोड़ा नहीं जाएगा,अभियान लगातार जारी रहेगा।-निहालचंद्र, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद