-यू-डायस : 230 मदरसों में पढ़ रहे लगभग 15 हजार विद्यार्थी
31 दिसंबर है अंतिम तिथि
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। स्कूल, कॉलेज यहां तक कि मदरसों में पढ़ रहे बच्चों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। लेकिन मदरसे बच्चों का डाटा अपडेट करने में रुचि ही नहीं ले रहे। मदरसों द्वारा इस सत्र में एक भी विद्यार्थी का डाटा अपडेट नहीं किया है।
अध्ययनरत विद्यार्थियों के डाटा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा विभाग ने यू-डायस पोर्टल लांच किया था। गत सत्र में हर विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों का डाटा फीड करवा दिया गया था। लेकिन इस सत्र में उस डाटा को अपडेट किया जाना है। जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
जिले में 230 मदरसे संचालित हो रहे हैं, जिसमें लगभग 15 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लेकिन इनमें से एक भी मदरसे ने अब तक डाटा को अपडेट करने का काम नहीं किया है।
बीएसए कार्यालय द्वारा कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है। बावजूद इसके एक भी मदरसे ने फीडिंग का काम प्रारंभ नहीं किया है। जबकि फीडिंग के लिए 31 दिसंबर तक का ही समय है।
बीएसए नीलम यादव ने बताया कि मदरसों की डाटा फीडिंग और अपडेटिंग अब तक प्रारंभ नहीं हुई है।