Spread the love


ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत नाराहट थाना पुलिस ने एक गांजे के कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हरा व सूखा गांजा बरामद किया। बरामद गांजे को आसपास के क्षेत्र में बेचने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

थाना नाराहट प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह शनिवार की रात को अपनी टीम के साथ क्षेत्र में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार व मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम पिपरिया के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में हरा व सूखा गांजा के साथ मौजूद है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रान सिंह निवासी ग्राम पिपरिया पाली को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 55 किलोग्राम हरा गांजा (पौधे) व 300 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्रों में गांजा बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। गांजा कारोबारी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामबालक शुक्ला, हेडकांसटेविल योगेश प्रताप सिंह, प्रवेंद्र सिंह, सिपाही दिलीप कुमार, रामबाबू और महिला सिपाही ममता देवी शामिल रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *