प्रायोगिक परीक्षा के दौरान बोर्ड भेजेगा एक-एक बाह्य परीक्षक, ऑब्जर्वर
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रैक्टिकल एक जनवरी से 15 फरवरी के बीच हो जाएंगे। एक सप्ताह में बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने की संभावना है। परीक्षा के दौरान बोर्ड एक-एक बाह्य परीक्षक और ऑब्जर्वर भेजेगा।
हाल ही में सीबीएसई ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होनी हैं। अब सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल की तारीख घोषित कर दी है। बताया गया कि एक जनवरी से 15 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल करा लिए जाएंगे। अभी बोर्ड ने किस तारीख को किस विषय का प्रैक्टिकल इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया है। बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल के दौरान एक-एक बाह्य परीक्षक और ऑब्जर्वर तैनात किया जाएगा। जबकि, एक आंतरिक परीक्षक रहेगा। सीबीएसई समन्वयक प्रीति खत्री ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रैक्टिकल होंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी हैं।
वेबसाइट पर अपलोड कर दिए सैंपल पेपर
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर हर विषय के सैंपल पेपर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है छात्र-छात्राएं इन सैंपल पेपर के जरिए परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।