चित्रकूट। सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के मैदान में रविवार से भारतरत्न नाना जी देशमुख की स्मृति में अंतरप्र्रांतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहला मुकाबला भदोही और रींवा के बीच हुआ। इसमें भदोही के खिलाड़ियों शानदार खेल का प्रदर्शन कर 22 रन से मैच जीत लिया।
चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब व दीनदयाल शोध संस्थान के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए भदोही ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रीवा की टीम ने 108 रन बनाकर 16.5 ओवर में ऑल आउट हो गयी।
मैन ऑफ द मैच मो. कैफ रहे, जिन्होंने पांच विकेट हासिल किये। इसके पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सदर विधायक कर्वी अनिल प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे भी मौजूद रहे।