अमर उजाला ब्यूरोझांसी। टीकमगढ़ में तेरहवीं भोज में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे मेंं दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
मऊरानीपुर के टिकरी गांव निवासी गोविंददास कुशवाहा (43) रविवार को अपने साढू के बेटे राघवेंद्र के साथ तेरहवीं भोज खाने टीकमगढ़ गया था। यहां से दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह चंदेरा थाना के हरकनपुरा गांव के पास पहुंचे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे। दोनों को गहरी चोट आ गई। गोविंद दास को सिर पर गहरी चोट आने से उसकी हालत नाजुक हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। दोनों को यहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार को गोविंद दास की मौत हो गई। गोविंद की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर, राघवेंद्र का अभी उपचार चल रहा है।