अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। गरौठा के दुरखुरू गांव में पति से झगड़े के बाद विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। सोमवार को दोनों खेत में दवा का छिड़काव कर रहे थे। उसी दौरान दोनों में विवाद होने लगा। इसी दौरान विवाहिता ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
दुरखुरु गांव निवासी कमलेश अहिरवार पत्नी चमेली (30) के साथ सोमवार को खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा। कमलेश ने शराब भी पी रखी थी। गुस्से में आकर उसने सबके सामने चमेली के साथ गाली गलौज कर दी। यह बात चमेली को नागवार गुजरी। खेत से वह सीधे घर पहुंची। यहां उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। शाम को जब परिजन घर पहुंचे, तब चमेली अचेत हाल में बिस्तर पड़ी थी। परिजन तुरंत उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।