अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। चिरगांव के दबरा बुजुर्ग निवासी युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार तड़के उसका शव सीपरी बाजार में रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि युवक रविवार को दिल्ली गया था। दिल्ली में बिना बताए वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दबरा-बुजुर्ग गांव निवासी राजेश गौतम (24) पुत्र वीर सिंह गौतम तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों का कहना है कि वह अपने बड़े भाई दीपक के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था। रविवार को गांव से दिल्ली चला गया। सोमवार को अपने बड़े भाई दीपक के कमरे में पहुंच गया। सोमवार की शाम बिना दीपक को कुछ बताए वह वापस झांसी आ रहा था लेकिन, मंगलवार तड़के उसका शव सीपरी बाजार के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि राजेश चलती ट्रेन से गिरा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।