Spread the love


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मऊरानीपुर के बरुआमाफ संपर्क मार्ग पर मंगलवार सुबह सड़क किनारे महिला की लाश बरामद हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। इस वजह से विसरा सुरक्षित रखवाया गया है। महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उसने पति के खिलाफ मुकदमा जीता था। उधर, मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

भगवंती कोरी (45) पत्नी रमेश आर्य पति से अलग अपने मायके बरुआमाफ गांव में रहती थी जबकि पति रमेश आर्य निवाड़ी के तरीचर कला में रहता है। करीब 19 साल पहले उनकी शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों में विवाद होने लगा। इसके बाद भगवंती अपने बेटे अजय को लेकर अलग रहने लगी। पति के खिलाफ उसने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने भगवंती के पक्ष में फैसला सुनाया था। परिवार के कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता कराने में जुटे थे। परिजनों का कहना है सोमवार शाम इसी वजह से वह घर से निकली थी। रात में लौटकर घर नहीं आई। परिजनों के तलाशने पर भी मालूम नहीं चला। मंगलवार सुबह उसका शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर ऊपरी चोट के निशान नहीं हैं। मऊरानीपुर इंस्पेक्टर जेपी पाल का कहना है कि मौत की वजह साफ नहीं हुई। विसरा को सुरक्षित रखवाया गया है। मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *