Spread the love


Accused students watch obscene film on mobile after school holiday shared it with friends in group Jhansi News

साथियों को ग्रुप में शेयर करते थे पोर्न
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छठवीं की छात्रा संग दुष्कर्म करने के आरोपी सातवीं कक्षा के दोनों किशोर छात्रों को सोमवार तड़के पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को छानबीन में मालूम चला कि दोनों आरोपी छात्र मोबाइल फोन पर पोर्न फिल्म देखने के लती थे। उनके मोबाइल फोन की गैलरी पोर्न फिल्म की क्लिपों से भरी थी। 

दोनों के मोबाइल फोन में एडल्ट मोबाइल के एप इंस्टाल मिले। स्कूल में दोनों अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखते थे। इसी वजह से छात्रा को अपने साथ सुनसान इलाके में लेकर गए थे। पूछताछ के बाद दोनों छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद दोनों को छतरपुर स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

झांसी के थाना बम्होरी कला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शनिवार शाम छठवीं की छात्रा संग गांव के ही सातवीं के दो छात्रों के सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी छात्र अपने साथ छात्रा को गांव से बाहर एक सूनसान इलाके में ले गए। यहां दोनों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

पढ़-लिखकर बनना चाहते थे इंसान

उधर, इनके मां-बाप सोचते थे कि दोनों बच्चे एक साथ बैठकर मोबाइल के जरिये पढ़ाई करते हैं, बड़े होकर वह होनहार बनेंगे। वह दोनों भी घरवालों से कहते थे कि देखना एक दिन वह अपना नाम रोशन करेंगे। मां-बाप को क्या मालूम था कि बच्चे मोबाइल पर पोर्न देखते हैं। इस लत से वह अपनी जिंदगी तो बर्बाद कर ही लेंगे, उन्हें भी कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *