Spread the love


accused students of gang rape were addicted to watching obscene video on mobile phones in jhansi

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


छठवीं की छात्रा संग दुष्कर्म करने के आरोपी सातवीं कक्षा के दोनों किशोर छात्रों को सोमवार तड़के पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को छानबीन में मालूम चला कि दोनों आरोपी छात्र मोबाइल फोन पर पोर्न फिल्म देखने के लती थे। उनके मोबाइल फोन की गैलरी पोर्न फिल्म की क्लिपों से भरी थी। 

दोनों के मोबाइल फोन में एडल्ट मोबाइल के एप इंस्टाल मिले। स्कूल में दोनों अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखते थे। इसी वजह से छात्रा को अपने साथ सुनसान इलाके में लेकर गए थे। पूछताछ के बाद दोनों छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद दोनों को छतरपुर स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

झांसी के थाना बम्होरी कला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शनिवार शाम छठवीं की छात्रा संग गांव के ही सातवीं के दो छात्रों के सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी छात्र अपने साथ छात्रा को गांव से बाहर एक सूनसान इलाके में ले गए। यहां दोनों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन, आरोपी छात्र वारदात के बाद घर छोड़कर फरार हो गए। सोमवार तड़के सुराग मिलने पर पुलिस दोबारा उनके गांव पहुंची। यहां आरोपी छात्र घर से ही गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों छात्रों की उम्र 13-15 के बीच है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *