आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं हैं ।सबसे पहले उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने संदेश दिया कि वह शांतिपूर्ण और सुख में जीवन जीने के लिए समाज हितैषी कार्य करें।
अपने बच्चों की पढ़ाई कराएं ,अच्छे संस्कार दीजिए, शांति समृद्धि बनी रहे। यही कामना करते हुए उन्होंने जेल परिसर के बोर्ड में संदेश भी लिखा। इसके बाद वह कसहाई गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और बारात घर पहुंची। यहां पर 10 आंगनबाड़ी कार्यकतियों को किट वितरित किया।
10 टीबी मरीजों को दवा व अन्य सामग्री दी। इसके अलावा बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। उन्होंने यहां बच्चों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी। संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मां के समान होती है, उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।