बरगढ़ (चित्रकूट)। उत्तर प्रदेश की ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ हुई।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग गोलाफेंक में आशीष प्रथम व करन दूसरे स्थान पर रहे। कुश्ती में रिंकू प्रथम, कुलदीप द्वितीय, कबड्डी में एपीएस कलचिहा प्रथम व मऊ द्वितीय, वॉलीबॉल में पालिटेक्निक बरगढ प्रथम व कस्बा बरगढ़ द्वितीय, ऊंची कूद में अतुल प्रथम व सुमित द्वितीय, बालिका वर्ग में गोला फेंक में हेेमा प्रथम व शांति द्वितीय स्थान पर रहीं। डिस्कस में रोशन प्रथम व रोहित दूसरे स्थान पर रहे।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप यादव ने प्रतियोगिता का 100 मीटर दौड़ से प्रारंभ कराया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है खेलने से बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। निर्णायक की भूमिका में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उदयभान, खेल प्रभारी श्याम सुंदर यादव, कविता गुप्ता, आलोक सिंह ,अखिलेश ,रविंद्र बाबू, विद्याभूषण पांडेय,राम यश सिंह व दीपक रैकवार आदि मौजूद रहे।