सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा के एक छात्र की उसके साथी छात्रों ने जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, नवाबाद थाना इलाके में 10वीं के एक छात्र को उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने रिसाला चुंगी के पास जंगल में ले जाकर नंगा करके पीटा। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे वायरल भी कर दिया। पीड़ित एक निजी विद्यालय में पढ़ता है।
उसका 200 रुपये के लेनदेन को लेकर अन्य छात्रों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद सोमवार को आरोपी छात्र उसे कार में बैठाकर जंगल में ले गए। यहां उसे शराब पिलाई और उसके बाद कपड़े उतरवाकर बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित पक्ष की ओर से विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में शिकायत की गई है। पुलिस की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है।