सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ललितपुर में खेलते समय कोतवाली अंतर्गत ग्राम मैलार निवासी आधा दर्जन बच्चों ने रविवार को जंगली पौधा अरंडी के बीज खा लिया। जिससे छह बच्चों को उल्टियां होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजन उन्हें पास के अस्पताल में ले गए। लेकिन यहां हालत में सुधार न होने पर दो बालिकाओं सात वर्षीय कनिष्का और 9 वर्षीय काजल को रात को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दोनों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज होने के बाद दोनों बच्चियों की हालत में सुधार होने पर सोमवार को उनकी छुट्टी कर दी गई।
फसल में पानी देने गया किसान खेत पर मिला अचेत, मौत
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तालगांव निवासी किशनपाल सिंह (66) पुत्र लाखन सिंह सोमवार की सुबह खेत पर फसल में पानी देने गया था। यहां उसके सीने में दर्द हुआ और अचेत होकर खेत पर ही गिर गया। परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।