संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 02 May 2023 01:39 AM IST
चित्रकूट। सरधुआ थाना क्षेत्र के देवारी कल्लापुरवा में मोबाइल चार्ज करते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई।
कौशांबी जिले के थाना पश्चिम सरीरा परई उग्रसेनपुर गांव निवासी मुख्तार अहमद (35) व्यापारी दुर्गेश कुमार के साथ देवारी गांव के कल्ला पुरवा रविवार की सुबह पशु बाजार आया था। रात होने पर वह कल्ला पुरवा स्थित पटवारी के यहां पशुबाड़े में सो रहा था। अचानक मोबाइल की बैटरी बंद होने के चलते वह बिजली के बोर्ड में चार्जिंग के लिए मोबाइल लगाया। तभी ऊपर से निकले तार में उसका सिर छू गया। जिसके चलते वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। मामा दीन मोहम्मद ने बताया कि वह पशु व्यापारियों के साथ रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी रोशनी बेगम का रो-रोकर हाल बेहाल है।