Spread the love


– समर्थक पकड़े जाने के बाद थाने का घेराव किया था

संवाद न्यूज एजेंसी

रक्षपालपुर। खखरेरू थाने का घेराव के मामले में बीजेपी के बागी प्रत्याशी समेत 81 लोगों के खिलाफ बलवा और सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बागी प्रत्याशी पुलिस की कार्रवाई को सत्ता पक्ष के इशारे में किया जाना बता रहे हैं।

गांजा बेचने के आरोप में पुलिस ने 29 अप्रैल की रात बीजेपी के बागी प्रत्याशी के समर्थक एक युवक को पकड़ा था। इसके बाद रात को करीब दो घंटे तक थाने के गेट पर हंगामा हुआ। प्रकरण में थाने के उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा ने एफआईआर में बताया कि निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स के साथ चेकिंग पर थे। पुलिस अपना बाजार पहुंची। मुखबिर ने थाना गेट के पास गांजा की पुड़िया एक युवक के बेचने की खबर दी। संंदिग्ध अरविंद उर्फ लवकुश शुक्ला निवासी कुड़ी मोहल्ला थाना खखरेरू को पकड़ा।

उसकी तलाशी के दौरान नगर पंचायत खखरेरू के अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनुज त्रिपाठी निवासी लोहारपुर समर्थकों संग थाना पहुंचे। हंगामा काटा और पुलिस कर्मियों पर हमलावर हुए। इसके बाद थाने के गेट पर जाम लगाकर यातायात बाधित कर दिया। दोनों तरफ जाम लगा। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह पहुंचे।

उनके समझाने पर किसी तरह भीड़ रोड से हटी। सरकारी कार्य में बाधा पैदा की गई। पुलिस ने बीजेपी के बागी प्रत्याशी समेत 81 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । प्रत्याशी अनुज त्रिपाठी ने बताया कार्रवाई सत्ता पक्ष के इशारे पर की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

इनसेट

इन पर दर्ज किया गया मुकदमा

मामले में प्रत्याशी अनुज त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य हिमांशू त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, कृपाशंकर, आदित्य, जोरे यादव, गोरे यादव, रामतीरथ मिश्रा, बबलू मिश्रा, रामकंठ मिश्रा, दिलीप, जग्गन यादव, संजय मिश्रा, रंजीत, आदित्य, निखिल, आशीष, राजेंद्र त्रिपाठी, अंकुर मिश्रा , अजय तिवारी, धुलकारी तिवारी, अंशू पांडेय, अरविन्द उर्फ लवकुश शुक्ला, रामपाल मिश्रा, राजेश निर्मल, वीरन,जीतू शुक्ला, प्रदीप, संतोष गर्ग, प्रदीप जायसवाल, शिवभूषण मिश्रा, अंकित शुक्ला, सिंटू, मोनू दुर्गेश, अंकित मिश्रा, पप्पू त्रिपाठी, ऋषि पांडेय, धर्मेंद्र, कमलाकांत,पिंकू, संतोष, आनंद मिश्रा, श्याम, अंकित सिंह, शिवप्रकाश द्विवेदी, पीयूष, बबलू तिवारी, लालता, मनीष दुबे, धीरज तिवारी, हिमांशू त्रिपाठी तक्कीपुर, मुन्ना, आनंद मिश्रा, मयंक मिश्रा व 25 महिला, पुुरुष अज्ञात के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा,गाली गलौज, आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *