Spread the love


UP Nikay Chunav  2023 Ballia mein ghar ba ta kauna baat ke dar ba CM Yogi said in rally

बलिया में सीएम योगी की रैली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महर्षि भृगु, शहीद मंगल पांडेय के साथ ही सेनानी चित्तू पांडेय और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की धरा को नमन करते हुए सीएम योगी आदित्यानाथ ने जनसभा की शुरुआत की। सीएम योगी बलिया के लोगों की ओर से बोले जाने वाले सूत्र वाक्य बलिया में घर बा त कौना बात के डर बा…बोलकर निकाय चुनाव में स्थानीय लोगों को साधते नजर आए।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जानबूझ कर बलिया के विकास को बाधित किया जा रहा था। अब बलिया ब्याज समेत अपनी कीमत वसूल रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले युवाओं के हाथ में कट्टा दिया जाता था। अब युवाओं का टैलेंट देख उन्हें रोजगार दिया जा रहा है।

बलिया की माटी में बलिदानी क्षमता

बलिया में दूसरे चरण में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बुधवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के एससी कॉलेज के मैदान में जनपदवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बलिया की माटी में बलिदानी क्षमता है। इसीलिए वो देश में सबसे पहले आजाद हुआ था।

ये भी पढ़ें: अब माफिया दिखते हैं व्हीलचेयर पर, मऊ में सीएम योगी बोले- UP में कानून व्यवस्था का राज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *