संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 31 May 2023 11:56 PM IST
पहाड़ी। ब्लाॅक क्षेत्र के नांदी गांव में बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क में मानक विहीन कार्य कराए जाने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमानी कार्य कर रहा है। बनाई जा रही सड़क की जांच कराई जाए।
नांदी गांव में तीर्थ स्थल से हनुमान मंदिर से लेकर इंद्र कुमार के घर तक इंटरलॉकिंग रोड बनायी जा रही है। जिसको लेकर हनुमान मंदिर के पुजारी महेंद्र दास, ग्रामीण छोटा, राजा, सुशील का आरोप है कि रोड मानक विहीन बनाई जा रही है। स्टीमेट के अनुसार इंटर लॉकिंग सड़क बनाने से पहले खोदाई का कार्य करना चाहिए। इसके बाद बेलन चलाया जाता है।
इसके बाद सीमेंट व बालू डालकर इंटरलॉकिंग रोड बनाने का नियम है। जब कि ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। सरकारी धन का दुरपयोग किया जा रहा है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए। ठेकेदार बृजेश शुक्ला का कहना कि नियमों के आधार पर सड़क का निर्माण अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है।