खोही (चित्रकूट) दीनदयाल शोध संस्थान के शैक्षणिक प्रकल्प सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल घोषणा एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेधावी छात्र-छत्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी ने समेकित परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करते हुए गृह परीक्षा में विद्यालय के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर छात्रों तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा कहा कि छात्रों की तथा शिक्षकों के अथक परिश्रम के साथ-साथ अभिभावकों की जागरूकता के कारण परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकी कुंड के संत सीता रमन महाराज ने भी छात्रों को आशीर्वाद दिया। परीक्षा प्रभारी अशोक दीक्षित ने कार्यक्रम का संचालन किया। संवाद