Spread the love


Ambulance caught fire with loud explosion in Agra driver died in this accident

न्यू आगरा थाना, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण हादसा हुआ है। यहां एक हॉस्पिटल के बाहर एंबुलेंस में धमाके के बाद आग लग गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। धमाके की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। 

घटना से लोगों में दहशत

घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के हेरिटेज हॉस्पिटल के बाहर की है। यहां एक एंबुलेंस खड़ी। एंबुलेंस का चालक उसी में बैठा था। अचानक तेज धमाका हुआ और एंबुलेंस जलने लगी। धमाके के बाद एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। 

चालक की मौत हो गई 

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक लपटें तेज हो गईं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर टीम को दी। सूचना पर फायर टीम दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों ने चालक को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *