एंबुलेंस से घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले के मानिकपुर में काम कर पैदल घर जा रहे दो मजदूरों को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार की रात मारकुंडी थाना क्षेत्र के हल्दी डांडी नाला के पास हुई। चितघटी जारौमाफी निवासी लाला कोल (28) और करौंहा मारकुंडी निवासी देवराज उर्फ बाबू पाल (50) राजापुर मजदूरी करने आए थे।
बुधवार की शाम मानिकपुर तक बस से पहुंचे। अंधेरा होने पर साधन न मिलने के कारण पैदल दोनों घर जा रहे थे। हल्दी डांडी गांव स्थित नाले के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने पहले बाबू, फिर लाला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। लाला छिटककर सड़क किनारे पत्थर पर जा गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबू पाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद चालक बाइक लेकर भाग गया। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर लाया गया। यहां डाॅक्टर ने लाला की मौत की पुष्टि की। लाला के चाचा बुल्लार ने बताया कि मजदूरी कर घर लौटते समय यह हादसा हो गया। उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। पत्नी गुड़िया देवी और मां कइया देवी बेहाल है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।