बांदा। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 6009 परीक्षार्थियों में करीब 2267 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 62.27 फीसदी छात्र-छात्राएं ही प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।
जिले में 15 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक परीक्षा के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जीजीआईसी, तिंदवारी की प्रधानाचार्य डा.निशा त्रिपाठी और राजकीय हाईस्कूल, करहिया के प्रधानाचार्य डा.दयानिधान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालय, दुरेड़ी प्रधानाचार्य सुषमा सागर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से 1.30 बजे तक हुई। सभी 15 केंद्रों में 6009 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें 3742 परीक्षार्थी शामिल हुए। 2267 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
केंद्रवार पंजीकृत और उपस्थित परीक्षार्थी
जेपी शर्मा इंटर कालेज, बबेरू में पंजीकृत 631 में से 418 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह आदर्श बजरंग इंटर कालेज में 773 में 507, डीएवी में 277 में 208, आदर्श इंटर कालेज, बिसंडा 408 में 289, जीजीआईसी, बिसंडा में 297 में 188, जीआईसी, पैलानी में 527 में 283, जयदेव इंटर कालेज, कमासिन में 647 में 351, जनता इंटर कालेज, खुरहंड में 288 में 156, जीडी इंटर कालेज, महुआ में 312 में 163, पंडित जेएन इंटर कालेज, गिरवां में 311 में 157, तथागत ज्ञानस्थली, अतर्रा में 288 में 216, दीनदयाल इंटर कालेज, नरैनी में 312 में 228, राजकुमार इंटर कालेज, नरैनी में 319 में 223, सत्यनारायण इंटर कालेज, तिंदवारी 288 में 169 और अमर ज्योति इंटर कालेज, मूंगुस में पंजीकृत 331 में 206 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।