ललितपुर। जनपद में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को अब नया आयाम मिलने वाला है। बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए शासन ने काम करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में गुरूवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मनोज कुमार सिंह जनपद पहुंचेगे और बल्क ड्रग पार्क के लिए चिह्नित की गई जमीन का जायजा लेंगे।
जिले को दवा निर्माण क्षेत्र के तौर पर स्थापित करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए वर्ष 2020 में 1600 करोड़ की लागत से बल्क ड्रग पार्क बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए महरौनी अंतर्गत ग्राम सैदपुर में दो हजार एकड़ जमीन चिह्नित की गई। लेकिन यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। इसके बाद इस बल्क ड्रग पार्क को उम्मीद तब लगी थी जब मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने जनपद पहुंचकर बल्क ड्रग पार्क के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनके साथ प्रमुख कंपनियों के दवा कारोबारी भी शामिल थे। इसके बाद प्रशासन ने जमीन चिह्निकरण कर पशुपालन विभाग को 500 एकड़ भूमि छोड़कर बाकी 1500 एकड़ भूमि ब्लक ड्रग पार्क के लिए अधिग्रहण करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
प्रशासन के इस प्रस्ताव पर पशुपालन विभाग के सचिव ने विभाग को छोड़ी गई जमीन को अन्यत्र स्थान पर देने के लिए नई कार्ययोजना जनपद में भेजी थी। जिला प्रशासन ने दोनों ही प्रस्ताव तैयार कर हाल ही में शासन को भेज दिए थे। अब इस मामले में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मनोज कुमार सिंह बृहस्पतिवार को जनपद पहुंचेगे और बल्क ड्रग पार्क के लिए चिह्नित की गई जमीन का जायजा लेंगे। अपर मुख्य सचिव के जनपद दौरे पर आने पर अब बल्क ड्रग पार्क को नया आयाम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
दो बांधों से लिया जाना है आठ टीएमसी पानी
बल्क ड्रग पार्क के लिए प्रतिवर्ष 9.125 टीएमसी पानी मांगा गया था। सिंचाई विभाग ने जामनी और भावनी बांध से आठ टीएमसी पानी देने की बात कही थी। इसके लिए सिंचाई विभाग अपनी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज चुकी है।
बल्क ड्रग पार्क की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने के लिए अपर मुख्य सचिव आ रहे हैं। वह ग्राम सैदपुर में चिह्नित की गई भूमि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। – आलोक सिंह, जिलाधिकारी