संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Thu, 27 Jul 2023 01:41 AM IST
झांसी। जिला अस्पताल में जांचों का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वर्तमान में अस्पताल की पैथोलॉजी में 50 तरह की जांचें की जाती हैं। जिन्हें बढ़ाकर 70 करने की प्रक्रिया चल रही है। 20 नई जांचें अगले माह से शुरू कर दी जाएंगी। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना तकरीबन डेढ़ हजार मरीज इलाज कराने आते हैं। चिकित्सीय परामर्श के बाद तीस से चालीस फीसदी मरीजों की जांच कराई जाती है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मरीजों का इलाज किया जाता है। अब अस्पताल में हृदयाघात के दौरान की जाने वाली जांच ट्रोपोनिट-टी, सीपीके-एमबी, एक्यूट पंचरैटिटिस, आमयलेस, लाइपेज सहित 20 जांचें शुरू की जाएंगी। मंडलीय प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि अस्पताल में जांचों को बढ़ाने के लिए रेजेंट (केमिकल) का आर्डर किया गया है। अगले महीने अस्पताल में 20 आवश्यक जांचों को बढ़ाया जाएगा।