बांदा। खाता धारक न क्रेडिट कार्ड बना फिर भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ई-बिल भेजे जा रहे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्य महाप्रबंधक बड़ौदा से की है। जिला उपभोक्ता फोरम (बांदा) के कर्मचारी रामेश्वर ने बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा का न खाता धारक है और न ही कोई क्रेडिट कार्ड बना है। इसके बाद भी बैंक पिछले कई माह से ई-मेल आईडी में ई-बिल भेज रहा है। इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। इसे बंद कराने के लिए कई बार अनुरोध किया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहींं की गई। कस्टमर केयर को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि देखकर बताते हैं और फोन काट दिया। दोबारा फोन किया तो कस्टमर केयर ने मेरे फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। इससे फोन नहीं लगा। ई-बिल भेजे जाने से उन्हें मानसिक परेशानी हो रही है। जल्द ई-बिल भेजना बंद न किया गया तो वह न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होगा। (संवाद)